My Papa is a Cool Papa!!
Here are the best collection of Diwali Thoughts for Father, Deepavali Quotes, Deepawali Status in Hindi for Father.
You Can Share on Facebook, Instagram, and Whatsapp Status Update
2024 Happy Diwali Wishes For Father in Hindi – हैप्पी दिवाली पापा
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”, भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी। Love you and happy deepawali papaji
दीप दिवाली के जलते रहें,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
हैप्पी दिवाली पापा, आप खुशियों के
दीप सदा जलाते रहे रहे।
मेरे पापा मेरे सबसे बड़े भगवान है,
सदा खुश रहे वो,
बस यही मेरे अरमान है।
Happy Diwali 2024 Pitaji
पापा के पैसे थे तो सब कुछ अपना था
लेकिन आज पैसा आए लेकिन वो अपनापन नहीं है।
मेरे प्यारे पापा को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
छोड़कर अपने सपनों को अधूरा,
पापा कर रहे हैं मेरे सपनों को पूरा।
हैप्पी दिवाली पापाजी
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा,
और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले मेरे
अभिमान है मेरे पिता|
Happy 2024 Diwali Dad
You may also like Diwali Wishes For Mother
Diwali Wishes For Papa in Hindi
Pita se aesa Rishta banaya jaaye,
Jise umar bhar nibhaaya jaaye,
Rishta rahe aesa hamaara…
Udaas ho agar pita,
Toh humse bhi na muskuraya jaaye!
Happy Diwali Dad
इस दिवाली भगवान से मेरी सिर्फ यही दुआ है कि वो मेरे मां-बाप को हमेशा खुश व अच्छे स्वास्थ्य के साथ रखें।
छोड़ के अपने सपने
जो पूरे करें बच्चों के सपने,
उनसे बढ़कर कोई नहीं
इस दुनिया में अपने।
हैप्पी दीपावली Papa
रोशनी का पर्व दिवाली आया है,
अपने संग खुशियां लाया है,
शुभकामना हो पापा आपको दिवाली की,
आपकी वजह से यह त्यौहार मेरे लिए आया है।।
Wishing you a very happy Diwali Papa.
नव दिप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ पापाजी
हे भगवान मेरी यह
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही
सलामत रखना.
Happy Diwali Papa
मेरे लफ्जों में वह दम नहीं,
जो मैं अपने पापा की तारीफ कर सकूं ,
वह जिंदगी भर मरते आए हैं हमें पालने के लिए,
मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं एक बार उनके लिए मर सकूं,
Happy Diwali Dad!
भुला के नींद अपनी
सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना
उन हस्ती को,
खुदा ने पिता
बनाया जिनको!
Happy Diwali Pitaji
Happy Diwali Maa in Hindi
मां तुम्हारे पास आता हूं
तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है
कि आंखें भीग जाती है।
Love you and happy diwali
बच्चों की जिंदगी में मां से
बढ़कर कोई इंसान नहीं है।
सदा खुश रहे हो मां,
इससे बड़ा मेरा कोई अरमान नहीं।।
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती लेकिन मां बिन बोले भी सब कुछ समझ जाती है। दुनिया की हर मां को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं……..Happy Diwali Maa …..
ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमां कहते हैं,
जिसके प्यार का कभी अंत नहीं,
उसे मां कहते हैं.
…..Happy Diwali My Dear…..maa
हैप्पी दिवाली पापा Whatsapp
मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
Happy Diwali My Dear Papa
छोड़कर अपने सपनों को अधूरा,
पापा कर रहे हैं मेरे सपनों को पूरा।
दिवाली मुबारक हो मेरे प्यारे पापा
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे…
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये…
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
दिवाली मुबारक हो मेरे प्यारे पापा
एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।
Happy Diwali Papaji
तमाम जहाँ जगमगाया फिर से त्यौहार रौशनी का आया कोई तुम्हे हमसे पहले ना देते बधाइयाँ इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया| …..Happy Diwali
I am so thankful that God made you my dad. Happy Diwali Dad.
‘मेरे पिता’ मेरे जीवन के सबसे अच्छे दोस्त और सच्चे हीरो हैं |
हमारी वेबसाइट Officialdiwali.com की तरफ से आप सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | हम देवी लक्ष्मी से दुआ करते हैं कि वो सदा आप पर मेहरबान रहे, आप हमेशा खुश और मुस्कुराते रहें रहें।
अगर आपको यह लेख Happy Diwali Wishes For Father in Hindi पसंद आया है तो शेयर जरूर करें।
इन इच्छाओं के साथ, इस लेख को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करें।
I hope you find your message “Happy Diwali Papa 2024 Wishes, Whatsapp Messages“
Thank you
0 Comments